राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में तमंचे से गोली मारकर अधिवक्ता के चाचा ने की आत्महत्या

Hapur News : हापुड़ में कस्बा धौलाना में 45 वर्षीय प्रमोद तोमर ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि खुद पर दर्ज मुकदमों को लेकर प्रमोद तोमर पिछले काफी दिनों से अवसाद में चल रहे थे।

अधिवक्ता सौरभ तोमर ने बताया कि उनके चाचा 45 वर्षीय प्रमोद तोमर पर गांव की पार्टीबाजी के कारण कई मुकदमे दर्ज हो गए थे। इनमें से अधिकांश मामलों में वह बरी हो चुके थे, लेकिन एक 20 साल पुराना मुकदमा अभी भी हापुड़ न्यायालय में लंबित था। इसी कारण वह लंबे समय से मानसिक तनाव में थे।

वर्तमान में प्रमोद तहसील में एक चेंबर पर मुंशी का काम कर रहे थे। सोमवार शाम करीब 7 बजे काम निपटाकर घर लौटे प्रमोद पास ही बने एक खंडहरनुमा मकान में गए और कनपटी पर गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक प्रमोद की हिस्ट्रीशीट थाना धौलाना में खुली हुई थी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है। मामले की जांच की जा रही है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button