
मयूर विहार फेस-3 में Vidya Bal Bhavan School के छात्रों ने निकाली 100 फीट तिरंगा यात्रा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
नई दिल्ली (पूर्वी दिल्ली): मयूर विहार फेस-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने बुधवार को 100 फीट लंबा तिरंगा लेकर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली।
इस यात्रा में आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार, दिल्ली पुलिस के अधिकारी, स्कूल प्रिंसिपल, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज और हाथों में लहराता तिरंगा वातावरण को देशभक्ति से सराबोर करता रहा।
तिरंगा यात्रा स्कूल प्रांगण से शुरू होकर मयूर विहार फेस-3 के विभिन्न क्षेत्रों से होकर निकली और पुनः स्कूल परिसर में समाप्त हुई। स्थानीय लोगों ने भी इस यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई