उत्तर प्रदेश : हापुड़ में उधार के पैसे मांगने पर चाकू से हमला, एक युवक घायल

Hapur News : धौलाना थाना क्षेत्र के खिचरा औद्योगिक क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। दिल्ली निवासी जफरुद्दीन ने अपने परिचित युवक से दो लाख रुपये उधार लिए थे और जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो परिचित ने गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया।
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया
पुलिस ने घायल जफरुद्दीन को धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण के लिए भर्ती कराया है। धौलाना थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि यूपीएसआईडीसी चौकी क्षेत्र से पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है।
पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने आश्वासन दिया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।