उत्तर प्रदेश : हापुड़ में युवक पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव नानपुर में बाल कटवाने आए पड़ोसी जनपद निवासी युवक पर उसी के गांव के रहने वाले दूसरे युवक ने जान से मारने की नीयत से पिस्टल से आठ राउंड फायरिंग कर दी। जिससे युवक बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी युवक हवाई फायरिंग कर आराम से टहलते हुए वहां से चला गया।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुरू
जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव भडौली निवासी शिवम ने कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित ने बताया कि बुधवार की शाम करीब छह बजे वह क्षेत्र के गांव नानपुर के मुख्य बाजार में बाल कटवाने आया था। जहां दुकान के बाहर बैठकर वह अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। पीड़ित का कहना है कि इसी दौरान गांव भडौली के ही रहने वाले तीन युवक बाइक से दुकान के बाहर पहुंचे और एक युवक पिस्टल लेकर उसके पास पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने के इरादे से पिस्टल से उस पर गोली चला दी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
गोली चलने पर वह बेंच से उठकर भागा, लेकिन आरोपी ने एक के बाद एक करीब आठ राउंड फायर उस पर किए। पीड़ित का कहना है कि फायरिंग से वह बाल-बाल बच गया। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हवाई फायरिंग करते हुए वहां से दूसरे युवकों के साथ बाइक पर बैठकर चला गया।
पुलिस की कार्रवाई
सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच कराई जा रही है। आरोपी और उसके साथियों की तलाश का निर्देश कोतवाली पुलिस को दिया गया है [3].