उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या, युवती के परिजनों ने बातचीत के बहाने युवक को घर बुलाकर चाकू मारा

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद में एक युवक इमरान (उम्र करीब 25 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। यह घटना प्रेम-प्रसंग के चलते हुई, जिसमें लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप है।
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस में खलबली
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महक में खलबली मच गई। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह और एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
एसएसपी ने बताया हत्या का कारण
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक इमरान का पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह उससे शादी करना चाहता था। लड़की के परिजन इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। एसएसपी ने बताया कि इसी बात को लेकर लड़की के परिवार के लोगों ने इमरान को बातचीत करने के बहाने अपने घर बुलाया था। आरोप है कि वहाँ लड़की के दो भाइयों ने चाकू से वार कर इमरान की हत्या कर दी।
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस की हिरासत में होंगे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभियुक्तों की तलाश जारी है।





