राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में ईख के खेत में आराम फरमा रहा था 10 फुटा अजगर, किसानों ने देखा तो मच गया शोर, डेढ़ घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Hapur News : थाना देहात क्षेत्र के ग्राम पीरनगर सुदना में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब किसानों ने अपने ईख के खेत में एक विशाल अजगर को रेंगते हुए देखा। करीब 10 फुट लंबा अजगर देखकर खेत में काम कर रहे किसान घबराकर काम छोड़कर भाग निकले। कुछ ही देर में गांव में अफवाह फैल गई कि खेत में खतरनाक सांप आ गया है।

अजगर को देखकर चीखने लगे बच्चे, महिलाओं में दहशत का माहौल

अचानक खेत में इतने बड़े अजगर को देखकर पहुंची महिलाएं और बच्चे घबराकर घरों में दुबक गए। कई ग्रामीण मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाने लगे। खेत में चारों ओर अफरातफरी का माहौल हो गया।

वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों को समझाया कि अजगर जहरीला नहीं होता और वह आमतौर पर इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाता। वन विभाग कर्मियों ने पहले खेत के आसपास की भीड़ को हटाया। फिर विशेष रेस्क्यू उपकरणों की मदद से अजगर को पकड़ने का अभियान शुरू किया।

डेढ़ घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत और सावधानीपूर्वक की गई कोशिशों के बाद वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ने में सफल रही। वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि अजगर पूरी तरह स्वस्थ है और उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। बाद में उसे जंगल में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।

ग्रामीणों ने की टीम की सराहना

टीम ने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसे मामलों में घबराएं नहीं और न ही खुद से कोई कार्रवाई करें। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम की जमकर सराहना की। इस घटना ने लोगों को सतर्क कर दिया है कि ऐसे हालात में डरने के बजाय जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।

Related Articles

Back to top button