राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : मथुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़: मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल

Mathura News (सौरभ) : मथुरा की महावन थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

मुखबिर से मिली थी सूचना

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महावन थाना क्षेत्र के कारब और पचावर गांव के जंगलों में अवैध तमंचों की एक फैक्ट्री चलाई जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बीती रात करीब 9:20 बजे मौके पर छापेमारी की। खुद को घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए।

घायल बदमाशों की पहचान

घायल बदमाशों की पहचान महेंद्र (45) पुत्र केशव देव निवासी कारब, सूरज (25) पुत्र नंदकिशोर निवासी नगला लोका, और महेश (55) पुत्र सूरजपाल निवासी नगला छत्तू, फिरोजाबाद के रूप में हुई है। इन तीनों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सी.एच.सी. छौली बल्देव भेजा गया है।

फरार बदमाश की तलाश

मौके से फरार हुए बदमाश का नाम लाखन (25) पुत्र महावीर निवासी नगला लोका है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

ये हुई बरामदगी

पुलिस ने मौके से तीन देसी तमंचे, चार जिंदा कारतूस, तीन खाली खोखे और एक मिस फायर कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा, फैक्ट्री से एक बना हुआ और पांच अधबने तमंचे, तमंचा बनाने के उपकरण और बैरल भी जब्त किए गए हैं।

आपराधिक इतिहास

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए बदमाश महेश का एक लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले शामिल हैं। अन्य गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है ¹।

Related Articles

Back to top button