यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरे दिन बुलंदशहर पहुंचे
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा. भोला सिंह के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कस्बा शिकारपुर में जन सभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत लगातार तरक्की की ओर अग्रसर होते हुए दुनियां में अलग पहचान बना रहा है। देश में तेजी से विकास हो रहा है। सीएम ने कहा कि विपक्षी पार्टियां देश की समस्याओं की जड़ है,। भाजपा समाधान का नाम है । इन्होंने धारा 370 दिया । जबकि भाजपा ने 370 धारा समाप्त कर आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोकने का काम किया है।