UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए गौतमबुद्ध नगर में 60 परीक्षा केंद्र तय, 42,674 परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा

UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए गौतमबुद्ध नगर में 60 परीक्षा केंद्र तय, 42,674 परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में इस बार कुल 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। फरवरी 2026 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में जिले से कुल 42,674 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 22,597 छात्र और 20,350 छात्राएं हैं। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 22,773 जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 20,947 छात्र पंजीकृत हैं।
नकलविहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से शासन स्तर से लेकर विद्यालय स्तर तक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बीते वर्ष जिले में 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जबकि इस बार एक केंद्र कम किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यूपी बोर्ड की ओर से पहले चरण में 59 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई थी। इस सूची में 10 पुराने केंद्रों को हटाकर आठ नए केंद्र जोड़े गए थे। इसके बाद डीआईओएस कार्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर 35 आपत्तियां प्राप्त हुईं। इन आपत्तियों की जांच और सुनवाई के बाद पांच स्कूलों को सूची से हटाया गया और छह नए स्कूलों को शामिल किया गया। सभी संशोधनों के बाद शासन स्तर से 60 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश आपत्तियां परीक्षा केंद्रों की दूरी अधिक होने और छात्रों की संख्या अधिक आवंटित किए जाने से संबंधित थीं। इनमें से चार आपत्तियों को सही पाए जाने पर स्वीकार किया गया। वहीं एक स्कूल को प्रबंधक और प्रधानाचार्य के बीच चल रहे मुकदमे के कारण परीक्षा केंद्र की सूची से हटा दिया गया।
इसके अलावा कुछ स्कूलों को आधार बूथ की सुविधा न होने के कारण परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। वहीं जिला स्तरीय समिति की सिफारिश पर जीजीआईसी, जनता इंटर कॉलेज जेवर, चेतराम इंटर कॉलेज सदरपुर नोएडा, पंडित शालीग्राम इंटर कॉलेज हबीबपुर, किसान इंटर कॉलेज नोएडा और किसान मजदूर इंटर कॉलेज रिठौरी को परीक्षा केंद्रों की सूची में शामिल किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





