UGC Rules: नोएडा अखिलेश यादव ने UGC फैसले का स्वागत किया, मेट्रो प्रोजेक्ट पर किया हमला

UGC Rules: नोएडा अखिलेश यादव ने UGC फैसले का स्वागत किया, मेट्रो प्रोजेक्ट पर किया हमला
नोएडा। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए ‘इक्विटी रेगुलेशन 2026’ पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाते हुए इसे समाज को बांटने वाला और भ्रामक बताया। इस फैसले का स्वागत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ग्रेटर नोएडा के धूम मानिकपुर गांव में किया। उन्होंने कहा कि सच्चा न्याय किसी के साथ अन्याय नहीं करता और कानून की भाषा और नीयत साफ होनी चाहिए, ताकि दोषी बचे नहीं और निर्दोष के साथ अन्याय न हो।
अखिलेश ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर विवाद पर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने नोएडा और वारणसी में मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर फाइनल की और बजट दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री के प्रभाव के कारण मेट्रो बनने नहीं दी गई।
उन्होंने नोएडा की हालिया घटनाओं पर भी टिप्पणी की और कहा कि बीजेपी ने सब कुछ मैनेज कर लिया है, जबकि समय पर कार्रवाई नहीं हुई।





