
गाजीपुर गांव में चुनाव प्रचार करने पंहुचे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
चुनाव में भले ही अभी डेढ़ महीना से ज्यादा का समय बच रहा है मगर प्रत्याशी अभी से जनता के बीच पहुंच रहे हैं.बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. आज इसी तरह का एक कार्यक्रम पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र गाजीपुर गांव मैं आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा, शाहदरा जिला अध्यक्ष संजय गोयल,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी के अलावा अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ओबीसी मोर्चा के द्वारा गाजीपुर गांव में बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा का ढोल नगाड़ों के द्वारा अभिनंदन किया गया वहीं फूलों की बारिश की गई। मंच पर लोकगीत रागनी के द्वारा भी उनका अभिनंदन हुआ। हर्ष मल्होत्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और दिल्ली की सातों सीट बीजेपी की होगी और कहां की आम आदमी पार्टी ने जो कर्म किए हैं उन्हें भुगतना ही होगा।