Lift Stuck: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसायटी में दो लिफ्ट हादसे, रेजिडेंट्स में भय का माहौल

Lift Stuck: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसायटी में दो लिफ्ट हादसे, रेजिडेंट्स में भय का माहौल
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसायटी में एक दिन के अंदर दो अलग-अलग लिफ्ट हादसे सामने आए हैं, जिससे रेजिडेंट्स में भय का माहौल बन गया है। पहले हादसे में एक लिफ्ट फ्री फॉल होकर 12वें फ्लोर से बेसमेंट तक गिर गई, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए गनीमत रही। इसके बाद, दूसरी घटना टावर बी की लिफ्ट में हुई, जब बिजली जाने के कारण लिफ्ट करीब 10 मिनट तक अटक गई, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति फंस गए। राहत की बात यह है कि किसी भी हादसे में जान-माल की कोई बड़ी हानि नहीं हुई, लेकिन यह घटनाएँ सोसाइटी के निवासियों में लिफ्ट के संचालन को लेकर चिंता का कारण बन गई हैं।
रेजिडेंट्स का कहना है कि इन हादसों के बाद सोसाइटी में लिफ्ट के सही तरीके से काम न करने को लेकर भय बढ़ गया है। वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए और लिफ्टों की नियमित जांच व मेंटेनेंस किया जाए ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई