दिल्लीउत्तर प्रदेश

BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह से Top Story के कंसल्टेंट एडिटर डॉ अनिल सिंह की ख़ास मुलाकात

डॉ अनिल सिंह कंसल्टेंट एडिटर Top Story : अरुण सिंह जी आपका स्वागत है अरुण सिंह बीजेपी के एक ताकतवर महासचिव हैं संगठन के आदमी हैं और इसके अलावा प्रशासनिक कार्यभार देख रहे हैं देश में बीजेपी की जो भी चिट्ठियां निकलती है वह इनके हाथों से सिग्नेचर होने के बाद ही निकलती है अरुण जी बीजेपी की जीत का जो सिलसिला था हरियाणा महाराष्ट्र वो क्या दिल्ली में दिखाई दे रहा है

अरुण सिंह राष्ट्रीय महासचिव BJP : देखिए सभी दर्शकों को मेरा सादर प्रणाम नमस्कार बिल्कुल दिल्ली में इस बार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल दिख रहा है हरियाणा की जीत उसके बाद महाराष्ट्र में प्रचंड जीत यह भारतीय जनता पार्टी की हुई है

दिल्ली में कार्यकर्ता उत्साहित है जनता के मन में आम आदमी पार्टी के प्रति निराशा है क्योंकि उन्होंने 10 सालों में कोई दिल्ली का विकास किया नहीं है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने को आतुर है और मैं तो कई चुनाव में देखा हूं इस बार कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह दिख रहा है और जनता का पूरा रिस्पांस मिल रहा है।

डॉ अनिल सिंह कंसल्टेंट एडिटर Top Story : अरुण जी सवाल यह है कि बीजेपी और आपके बीच में जो मत का प्रतिशत का गैप है वो 54% पर और 38% पर है बीजेपी का कमिटेड वोटर 38 पर है और आपका जो कमिटेड वोटर है वो 54% पर है ये जो गैप है बीजेपी चुनाव में किस तरीके से इस गैप को कम करने की कोशिश कर रही है

अरुण सिंह राष्ट्रीय महासचिव BJP : नहीं ऐसा नहीं है देखिए जब कमिटेड टर क्या है लोकसभा का देखिए लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी की सात के सातों लो सीट हम जीते हैं और 50% पर से अधिक मत भारतीय जनता पार्टी को मिला है बार-बार लोग कमल का बटन दबाते हैं और इसलिए आम आदमी पार्टी का कमिटेड वोट इतना अधिक नहीं है बल्कि कमिटेड वोट बीजेपी का अधिक है क्योंकि दिल्ली में पहले केजरीवाल ने झूठ फरे बोल कर के कुछ हद तक उन वोट को अपने पक्ष में कन्वर्ट करने का कोशिश किए विधानसभा के चुनाव में लेकिन अब जो एक लंबा समय हो जाता है 10 साल का अगर 10 साल में आपने कुछ नहीं किया तो कितना झूठ फरेब बोलेंगे तो यह लोगों को समझ में आ गया है अब दिल्ली में अगर जाकर देखें तो दिल्ली के चारों ओर सड़क टूटी हुई है सड़क में गड्ढे हैं गड्ढे में सड़क है पता नहीं है। बदहाल है दिल्ली पानी का भराव है में कूड़े का ढेर लगा हुआ है कोई विकास नहीं हुआ तो इसलिए अब लोगों का मन आम आदमी पार्टी से भर चुका है

डॉ अनिल सिंह कंसल्टेंट एडिटर Top Story : सिंह साहब देखिए जो यूएसपी बीजेपी के पास लोकसभा में थी एक बड़ा चेहरा एक कमिटेड चेहरा एक पॉलिश चेहरा मोदी जी का जिस पर लोगों ने मतदान किया वो यूएसपी असेंबली इलेक्शन में दिख नहीं रहा है। बीजेपी में किसी चेहरे को आप लोगों ने उभरने नहीं दिया जिसके वजह से एक मुख्यमंत्री का चेहरा है बीजेपी की पार्टी में वह खालीपन दिख रहा है जिसकी वजह से लगातार तीन चुनाव बीजेपी दिल्ली में हार चुकी है यह एक वैकुंट को बीजेपी कैसे क्लियर करेगी हालांकि महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों में आप लोगों ने बिना चेहरे का चुनाव जीता है तो क्या यह मॉडल यहां काम आएगा

अरुण सिंह राष्ट्रीय महासचिव BJP : देखिए जब हम विपक्ष में होते हैं तो चेहरा अधिकांश समय चेहरे को डिक्लेयर नहीं करते आपको ध्यान होगा अने जी 2017 का जो विधानसभा का उत्तर प्रदेश का चुनाव हुआ कोई चेहरा नहीं था

तीन चौथाई बहुमत के साथ हम जीते उत्तराखंड में पहले चुनाव में 2017 में कोई चेहरा नहीं था आसाम में कोई चेहरा नहीं था हम विपक्ष में थे चुनाव जीते हरियाणा के पहले चुनाव में कोई चेहरा नहीं था हम चुनाव जीते तो क्या होता है कि दिल्ली में एक दो बार चेहरा डिक्लेयर किए हम चुनाव नहीं जीत पाए जब हम विपक्ष में होते हैं तो हम चेहरा अधिकांश समय डिक्लेयर नहीं करते लेकिन चुनाव हम जीतते हैं

एक तरफ आम आदमी पार्टी का चेहरा अरविंद केजरीवाल है जी आप किसी से रिक्शे वाले से अगर टैक्सी वाले से पूछेंगे, किसी जनता से पूछेंगे एक ही बात कहेगा अरविंद केजरीवाल के ठग की इमेज बन चुकी है झूठ बोलने वाले की इमेज बन चुकी है तो यह जब झूठ और ठग बोलने वाले की इमेज अगर जो नेतृत्व की बन चुकी है आम आदमी पार्टी के तो उसके चेहरे डिक्लेयर करने से उनको नेगेटिव हो रहा है और हमारे एक सामूहिक के आधार पर हम चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए मैं कह रहा हूं हम 100% चुनाव प्रचंड बहुमत के साथ जीतेंगे

डॉ अनिल सिंह कंसल्टेंट एडिटर Top Story :अरुण जी तीनों पार्टियां कांग्रेस आम आदमी पार्टी और बीजेपी घोषणा पत्र में दिल्ली को स्वर्ग बनाने का कमिटमेंट कर चुकी हैं लेकिन सरकारें बनती रही है गिरती रही है चुनाव होता रहा। दिल्ली अपने किस्मत पर रोती रही है ठीक है जैसा आपने खुद कहा कि दिल्ली में गड्ढे हैं गड्ढे में सड़क है यमुना का हाल उससे भी बत्तर हुआ पड़ा है इतनी सरकारें आई चाहे शीला दीक्षित की सरकार रही हो या केजरीवाल की रही हो या उसके पहले खुराना साहब और साहिब सिंह वर्मा वगैरह की सब हम देख चुके हैं लेकिन यमुना अपने तकदीर पर रोती आ रही है तो क्या आपकी सरकार जो आने वाली है यमुना के लिए कोई विशेष प्लान लेकर आ रही है।

अरुण सिंह राष्ट्रीय महासचिव BJP : देखिए देश की किसी भी राजधानी में किसी प्रदेश की राजधानी में जाकर के देखेंगे चाहे लखनऊ हो चाहे भुवनेश्वर हो चाहे बंगलोर हो चाहे उत्तराखंड की हो किसी भी राजधानी में अगर जाकर के देखेंगे इतना विकास हुआ है सुंदर दिखता है।

लेकिन देश की राजधानी दिल्ली है यहां विकास नहीं हुआ हुआ इस और ये लगता ही नहीं है कि देश की राजधानी है क्योंकि सारा का सारा पैसा सारा का सारा करप्शन में जा रहा है और ध्यान इसकी ओर आम आदमी पार्टी का सरकार का कभी गया नहीं यमुना जी की देखिए स्थिति कितनी खराब हो चुकी है आज छट की पूजा यमुना जी के किनारे हम लोग नहीं कर सकते क्योंकि स्थिति बद से बदतर हो चुकी है वहीं करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं वहां की स्थिति देखिए हमारी सरकार है वहां देश के कोने कोने विश्व के लोग आ रहे हैं बिना हेजिन के डुबकी लगा रहे क्या यमुना जी में कोई डुबकी लगा सकता है क्या नहीं लगा सकता इसका कारण यह है केवल और केवल आम आदमी पार्टी जिन्होंने यमुना के स्वच्छ होने का गारंटी लिया था कि 2025 तक स्वच्छ यमुना को स्वच्छ कर देंगे और नहीं तो वोट हमको मत देना य केजरीवाल ने बोला था लेकिन यमुना की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है इसलिए यमुना मैया स्वच्छ रहे वहां की धारा कल कल बहे लोग उसके डुबकी लगाए यह तभी संभव है

जब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने जो मोदी जी के नेतृत्व में चले देखिए अनिल जी एक बात है कि कोई भी प्रदेश में अगर प्रदेश की सरकार लगातार झगड़ा करेगी केंद्र से केंद्र सरकार को गाली देगी मोदी जी को गाली देगी तो विकास नहीं कर सकती बिल्कुल झगड़ा करके विकास नहीं होता और यह अरविंद केजरीवाल हमेशा झगड़ा करते हैं गाली गलोज करते इसलिए दिल्ली का विकास नहीं हो रहा है अब आवश्यकता है यहां पे एक मोदी जी के नेतृत्व में सरकार यहां बने

डॉ अनिल सिंह कंसल्टेंट एडिटर Top Story : सिंह साहब एक सवाल मैं आपसे कर रहा हूं अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात है दुनिया भर की जो भी राजधानी है वहां पे किसी राजधानी में असेंबली का चुनाव नहीं होता है राज्य सरकार वहां नहीं चलती है वो राजधानी वहां के लोकल मेयर्स चलाते हैं या लोकल बॉडी चलाती है जो दिल्ली में पहले हुआ करती थी तो दिल्ली की आज की सरकार भी हाफ टिकट की सरकार है क्योंकि बड़े पांच मुद्दे चाहे लॉ एंड ऑर्डर हो या एडमिनिस्ट्रेशन हो या लैंड हो या प्रशासनिक सेवा हो ये सारी केंद्र सरकार के पास है तो वर्चुअली दिल्ली की जो सरकार है वह हाफ टिकट की सरकार है तो क्या सरकार यानी केंद्र सरकार या बीजेपी के पास ऐसा कोई फार्मूला है जो दुनिया की राजधानी जिस तरीके से चल रही है मेयर नियंत्रित कर रहा है। केंद्र सरकार नियंत्रित कर रही है उस तरह से कुछ करने का इरादा है

अरुण सिंह राष्ट्रीय महासचिव BJP : देखिए शुक्र है कि पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर के लैंड यह केंद्र सरकार के अंतर्गत है तो बचा हुआ है अगर यह आम आदमी पार्टी के सरकार के अंतर्गत होता है तो यह भी बिल्कुल समाप्त हो गया होता आप देखिए जो दिल्ली की सरकार है इनके पास स इतना अधिक पैसा फंड का कलेक्शन होता है बहुत अधिकरेवेन्यू आती है सड़क आप ठीक कर सकते थे ट्रैफिक की समस्या से निजात लोगों को दिला सकते थे घंटों घंटों जाम लगता है अलग-अलग फ्लाईओवर बनवा सकते थे और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा बढ़िया कर सकते थे।

लेकिन आपने कुछ किया ही नहीं वो पैसा गया कहां आज स्थिति है कि दिल्ली में पहली बार दिल्ली की सरकार को 10000 करोड़ रुपए लोन लेना पड़ रहा है इतना पैसा होने के बावजूद भी लोन ले रहे हो पैसा जा कहां रहा है इनका विकास पर कोई ध्यान नहीं है वास्तव में मैं ये कहा कि केंद्र की सरकार और दिल्ली में भी केंद्र के ही मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनती है तो यह इससे यह संभव होगा कुछ चीजें कुछ डिपार्टमेंट केंद्र सरकार के पास है कुछ डिपार्टमेंट प्रदेश सरकार में है दोनों जब एक पार्टी की सरकार होगी तो दिल्ली का चौगुना विकास हो सकता है। फिर झगड़ा नहीं होगा फिर एक लाइन पे काम होगा

डॉ अनिल सिंह कंसल्टेंट एडिटर Top Story : जी अरुण जी एक और प्रश्न आ रहा है आप भी देख रहे हैं दिल्ली में संभावना यह बन रही है कि त्रिकोणासन बड़े-बड़े ने ओ को मैदान में उतार चुकी है और जी जोड़ लगा के चुनाव मैदान में कूदी है तो क्या कांग्रेस के मैदान में आने से बीजेपी की जीत डिफॉल्ट जीत के रूप में कन्वर्ट हो रही है

अरुण सिंह राष्ट्रीय महासचिव BJP : नहीं हम अपनी जीत सुनिश्चित जीत की ओर बढ़ रहे हैं हम अपनी ताकत पे अपने काम में जो मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों के लिए जो काम हुआ है आम जन व्यक्ति के लिए जो काम हुआ है उसके काम के आधार पर जा रहे हैं कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही है अच्छा चुनाव लड़ रही है लड़ना ही चाहिए उनको और वह उनके पार्टी का मामला है लेकिन इतना जरूर है कि पार्टी भारतीय जनता पार्टी के पास सबसे अधिक अगर कार्यकर्ताओं की ताकत है तो भारतीय जनता पार्टी के पास सबसे अधिक कामों की उपलब्धियां कोई है तो भारतीय जनता पार्टी के पास सबसे बड़ा विश्वसनीय नेतृत्व भरोसे वाला नेतृत्व है तो भाजपा के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के पास है सबसे अधिक स्टार प्रचारक कहीं है तो भारतीय जनता पार्टी के तो इसलिए इस बार मान के उत्तर प्रदेश है बिहार है उड़ीसा है सब जगह भाजपा की सरकार है हरियाणा में भाजपा की सरकार है तो दिल्ली में बहुत सारे लोग इन राज्यों के लोग रहते हैं यह सब लोगों ने मन बना लिया कि जब उन राज्यों में भाजपा की सरकार है तो यहां भी भाजपा की सरकार बनना तय है अब आप एक बात मैं आपको एक कहूंगा कि स्वच्छ पीने का पानी जी 14 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल के माध्यम से लोगों को स्वच्छ पीने का पानी मिल रहा है और मोदी जी को आशीर्वाद दे रहे दिल्ली में क्यों नहीं मिल रहा में टैंकर से पानी आ रहा है ये किसके फेलियर है अरविंद केजरीवाल की या बिजली की बार-बार कहते है कि मुफ्त में बिजली देते हैं।

अरे भैया प्रधानमंत्री य अपना मुफ्त घर जो बिजली योजना है उसके माध्यम से हर घर पर सोलर सिस्टम लगाया जाएगा 88000 सरकार देगी बिजली भी फ्री होगा सरपस बिजली बेच भी पाएंगे या प्रधानमंत्री जी के द्वारा जो घोषणा हुई है यह तेजी से लागू हो रही रही है और दिल्ली में सभी घरों में यह सुविधा देने का काम हमारी सरकार करेगी

डॉ अनिल सिंह कंसल्टेंट एडिटर Top Story : सिंह साहब एक प्रश्न मैं पूछ रहा हूं 10 साल से केजरीवाल का शासन है केजरीवाल ने दुनिया भर की तमाम पार्टियों को भ्रष्ट डिक्लेयर कर दिया ठीक है कहा भी लेकिन दूसरे पार्टी के लोग जेल में नहीं गए। ये स्वयं जेल यात्रा करके आ गए हैं जिनको अनेक अपराधिक मामले शुरू किए गए चाहे शराब घोटाला हो या इसके अलावा आतंकवादियों से सांठगांठ हो अनेक तरह के केसेस इनके ऊपर लदे हुए हैं तो 10 साल का सत्ता के खिलाफ जिसको आप एंटी इनकम सिप कहते हैं वो इनके ऊपर नहीं लग रहा है

अरुण सिंह राष्ट्रीय महासचिव BJP : मैं कह रहा हूं लग रहा है तभी तो लोकसभा की सारी सीटें हारे अब विधानसभा की सीट इस ब हारेंगे आप बताइए जल बोर्ड में इतना बड़ा घोटाला 28000 करोड़ रुप से अधिक जल बोट का घोटाला सैकड़ों करोड़ का शराब का घोटाला और उसके बाद शीश महल बलान बना लेना कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए

केजरीवाल जो कहते थे कि हम एक मकान नहीं लेंगे गाड़ी नहीं लेंगे पुलिस नहीं ले लेंगे आज सारी की सारी सुविधा वो ले रहे सुविधा नहीं शीज मल बनवाया करोड़ों रुपए के पर्दे करोड़ों रुपए के टेलीविजन करोड़ों रुपए के मार्बल वह घर में लग ये आदमी कैसा है यह आदमी ऐसा है कि घर से निकलते समय पुराने कपड़े पहन के निकलते हैं और घर के अंदर बिल्कुल ब्रांडेड कपड़े इनको देखने को मिलेंगे घर से निकले तो गरीबों की बात करेंगे घर के अंदर इटेलियन मार्बल के इनका टाइल दिखेगी यह किस प्रकार से दोहरा चरित्र है

मैं तो कहूं भारतीय राजनीति में अरविंद केजरीवाल जैसे लोग झूठ बोलने वाले लोग देश को बिल्कुल एक गलत दिशा में ले जाने वाले लोग आतंकवादियों का समर्थन करने वाले यह अभिशाप है ऐसे लोग राजनीति में नहीं रहना चाहिए

डॉ अनिल सिंह कंसल्टेंट एडिटर Top Story : सिंह साहब एक प्रश्न यह उठता है कि दिल्ली में महिलाओं की जो तादाद है वो आप पार्टी के साथ है जिस तरीके से केजरीवाल ने महिलाओं की यात्राओं को फ्री कर दिया बसों में और बीजेपी के जो वरिष्ठ नेता हैं आपके बिधुरी साहब उन्होंने महिलाओं के खिलाफ कुछ बयान देके अपने पैर में खद कुल्हाड़ी मार ली तो क्या महिलाओं के वोट पे बीजेपी का वर्चस्व मेंटेन रहेगा

अरुण सिंह राष्ट्रीय महासचिव BJP : देखिए आपको ध्यान होगा अरविंद केजरीवाल जी के घर में महिला सांसद की पिटाई होती है और केजरीवाल जी कुछ बोलते नहीं है इससे बड़ा महिला का अपमान क्या होगा कोरोना के समय जब कोविड का समय संकट आया तो उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान की जो माताएं बहने थी उनको दिल्ली से कहा छोड़कर चले जाओ कोई उनको सुविधा नहीं दिया उनको अपने हाल पर छोड़ दिया यह अरविंद केजरीवाल ने किया अगर उनके बच्चों को शिक्षा नहीं मिल रही है कोई नया स्कूल नहीं खोला उनको दवाई नहीं मिल रही है क्या महिलाओं को आयुष्मान भारत की सुविधा नहीं चाहिए क्या

क्या उनके घर में इलाज के लिए उनको सुविधा नहीं चाहिए क्या आखिर अरविंद केजरीवाल आयुष्मान भारत का योजना क्यों नहीं लागू किए मोहल्ला क्लिनिक बोले क्यों नहीं लागू किए तो वास्तव में महिलाएं बहुत परेशान है इस आम आदमी पार्टी के आपदा सरकार से अब आपदा सरकार का आप कोई विश्वसनीयता नहीं बची हुई है इसकी पोल खुल गई है ये झूठा आदमी है बिल्कुल जनता के सामने पोल खुल गई हम लोग जहां जा रहे हैं एक तरफा महिला का सपोर्ट भारती जनता पार्टी के पच में दिने को मिल रहा है।

डॉ अनिल सिंह कंसल्टेंट एडिटर Top Story : अरुण जी आप राष्ट्रीय महासचिव भी हैं एक प्रश्न जो जनता जानना चाहती है कि पार्टी के संगठन में आजकल क्या हो रहा है पार्टी के अध्यक्ष का चयन फरवरी मार्च तक होना है जैसा खबरों से पता लग रहा है तो यह प्रोसेस कहां तक पहुंच रहा है कब तक पार्टी को नया अध्यक्ष मिलेगा

अरुण सिंह राष्ट्रीय महासचिव BJP : देखिए भारतीय जनता पार्टी की लोकतांत्रिक पार्टी है और संगठन के चुनाव कहीं होते हैं तो भाजपा में ही होते हैं हमारे बूत के चुनाव लगभग संपन्न हो गए मंडलों के चुनाव भी संपन्न होंगे जिले के चुनाव अभी चल रहे हैं कुछ हो चुके हैं इसके बाद प्रदेश का चुनाव होगा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा जी यह चुनाव केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी में ही होता है

आंतरिक लोकतंत्र कहीं है तो बीजेपी में है य जल्दी य सब चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी कब तक मार्च फरवरी तक होगी या और भी समय लगेगा नहीं उससे पहले मेरे को लगता हो जाएगा हो जाएगा और बीजेपी और सांस्कृतिक सं आरएसएस में कोई द्वंद चल रहा है अध्यक्ष को लेकर अनु जी ऐसा नहीं है भारतीय जनता पार्टी के हम सब जो कार्यकर्ता है गर्व है कि हम लोग भी स्वयंसेवक हैं संघ के स्वयंसेवक होने के नाते हम सबको गर्व होता है हम लोग जो एक ही विचारधारा से निकले हैं और हम को इस बात का भी गर्व है कि जो संघ है वह राष्ट्रवादी संगठन है समाज की सेवा राष्ट्र की सेवा करना उनका व करते हैं इस समाज स्वभाव है इस समाज में बहुत बड़ी विश्वसनीयता है और विपक्ष के द्वारा इस प्रकार से एक भ्रम फैलाया जाता है वो कहीं भी किसी भी प्रकार से वो सच नहीं है और हम वास्तव में सबको गर्व है कि हम लोग भी स्वयं सेवक है।

डॉ अनिल सिंह कंसल्टेंट एडिटर Top Story :अरुण जी आपने टॉप स्टोरी न्यूज़ से बात की अपने विचारों को रखा इसको हम प्रिंट और टेलीविजन के माध्यम से जनता में पहुंचाने की कोशिश करेंगे आपका हार्दिक धन्यवाद थैंक यू सो मच

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button