TOP Story Exclusive: दिल्ली के प्रीत विहार B ब्लॉक RWA प्रेसिडेंट रजत सेठ से टॉप स्टोरी के संवाददाता की खास बातचीत
दिल्ली के प्रीत विहार B ब्लॉक RWA प्रेसिडेंट रजत सेठ से टॉप स्टोरी के संवाददाता की खास बातचीत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
कॉलोनियों की देखरेख में RWA यानी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का अहम रोल होता है। कॉलोनी के विकास के लेकर सामाजिक कार्यक्रमों में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं.साथ ही लोगों की परेशानियों को दूर करने में प्रशासन और लोगों के बीच एक मुख्य भूमिका निभाती हैं। आज प्रीत विहार B ब्लॉक RWA प्रेसिडेंट रजत सेठ से टॉप स्टोरी के संवाददाता ने खास बातचीत की उनका कहना है कई तरह की समस्याएं हैं. सड़कों से लेकर साफ-सफाई ,पार्क की रखरखाव तक। उन्होंने कहा कि सड़क टूटी हुई है बारिश की समय में पानी भर जाती है जिससे काफी समस्याएं हो जाती है। जो पार्क बने हैं उसका बुरा हाल है जैसे पौधा की ट्रिमिंग, पटरिया टूटी हुई है हालत खराब है। जो नालिया बनी हुई है वह कभी साफ नहीं होती है। जिसके कारण बारिश की समय में नालियों में पानी भर जाती है और सड़क पर आने के कारण घर के आगे जल जमा हो जाती है।
समस्याएं एक नहीं है समस्याएं तो बहुत है। जिसके अंदर पार्क के अंदर पौधा की ट्रिमिंग समय पर किया जाए। पार्क के अंदर स्ट्रीट लाइट लगी हुई लेकिन पेड़ पौधे से ढक गई है। जिसके कारण पार्कों में लाइट की समस्याएं होती है। अगर समय पर पार्क के अंदर पेड़ पौधे का ट्रीमिंग किया जाए। जिससे पार्क में रोशनी आ सके और पार्क के अंदर आने के वाले लोगों को किसी भी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
सुरक्षा की बात की जाए तो हमने प्राइवेट गार्ड रखे हैं जो 24 घंटे रहते हैं। सोसाइटी में एक ही गेट है जिससे इन आउट होती है। पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जाती है। आप क्राइम की बात करें तो कोई नहीं रोक सकता है लेकिन क्राइम कंट्रोल हुई है। वह स्थानीय निगम पार्षद समय-समय पर मीटिंग करते हैं समस्याएं को सुनकर उसका निदान करने के लिए पूरा प्रयास करते हैं। लेकिन स्थानीय विधायक मीटिंग नहीं करते हैं। जो विधायक की समस्याएं हैं जो पीडब्ल्यूडी के अंदर आते हैं वह समस्याओं का निदान नहीं हो पता है। उस वहज से को लेकर स्थानीय निवासी बहुत परेशान है।