
अमर सैनी
नोएडा। दिवाली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा व अन्य क्षेत्रों से खाद्य पदार्थों के 14 नमूने जांच के लिए भेजे। इनमें दूध व अन्य नमूने शामिल हैं।
डीओ सर्वेश कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता की टीम ने कसाना स्थित ब्लिंक कैट स्टोर से घी व सूजी के हलवे के नमूने लिए। वहीं, सेक्टर पी-3 स्थित बी इंटरप्राइजेज से दूध के दो व पनीर का एक नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। स्वर्णनगरी स्थित पवन कुमार प्रतिष्ठान से दूध के दो नमूने लिए। साईं किराना स्टोर से हल्दी पाउडर का एक नमूना व फेज-2 स्थित अग्रवाल स्वीट से मिल्क केक का एक नमूना लिया। तिलपता स्थित विजय स्वीट से मिल्क केक का एक नमूना, नागर डेयरी से बर्फी का एक नमूना, सेक्टर डेल्टा-1 स्थित कामधेनु डेयरी से दूध का एक नमूना लिया। मेन जीटी रोड दादरी स्थित लालजी स्वीट सेबूंदी का एक नमूना लिया। इस प्रकार कुल 14 नमूने जांच के लिए भेजे गए।उन्होंने बताया कि मिलावटखोरी के खिलाफ प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।