Thug Life Review: 38 साल बाद कमल हासन-मणिरत्नम की जोड़ी फ्लॉप? ठग लाइफ ने फैंस को किया निराश!
कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' 5 जून को रिलीज हुई, लेकिन दर्शकों को खास पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया पर फिल्म को मिले ज्यादातर रिव्यू निगेटिव रहे। जानिए यूजर्स ने क्या कहा।
Thug Life Review: कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून को रिलीज हुई, लेकिन दर्शकों को खास पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया पर फिल्म को मिले ज्यादातर रिव्यू निगेटिव रहे। जानिए यूजर्स ने क्या कहा।
Thug Life Review: ठग लाइफ से फैंस की उम्मीदें टूटीं
38 साल बाद कमल हासन और मणिरत्नम की जोड़ी ‘ठग लाइफ’ के जरिए फिर साथ आई थी। फिल्म का ऑडियो लॉन्च पहले ही विवादों में आ चुका था, जब कमल हासन ने कन्नड़ भाषा पर विवादित टिप्पणी की थी। अब फिल्म के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर मिले-जुले लेकिन ज़्यादातर नेगेटिव रिव्यू देखने को मिल रहे हैं।

Thug Life Review: सोशल मीडिया रिएक्शन,स्क्रीनप्ले और स्टोरी ने किया निराश
-
एक यूजर ने लिखा, “कोशिश बेकार रही, स्क्रीनप्ले खाली था। तृषा का रोल भी समझ नहीं आया।”
-
दूसरे यूजर ने कहा, “सिनेमेटोग्राफी और म्यूजिक तो ठीक है, पर कहानी में दम नहीं है। खासकर सेकंड हाफ तो बोर कर गया।”
-
एक फैन ने तंज कसते हुए लिखा, “गर्मी में AC की ठंडी हवा चाहिए तो फिल्म देखो, म्यूजिक डिस्टर्ब नहीं करेगा क्योंकि वो सुनाई ही नहीं देता।”
![]()
Thug Life Review: जबरदस्त स्टारकास्ट लेकिन कमजोर राइटिंग
‘ठग लाइफ’ में कमल हासन के साथ सिलंबरासन, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अली फजल और रोहित सराफ जैसे नाम शामिल हैं। संगीत दिया है ए.आर. रहमान ने और फिल्म IMAX व 2D फॉर्मेट में रिलीज की गई है, लेकिन दर्शकों के अनुसार फिल्म की कहानी और नैरेशन इतने कमजोर हैं कि बड़ी स्टारकास्ट भी फिल्म को नहीं बचा पाई।
Thug Life Review: विवादों की वजह से चर्चा में रही फिल्म
फिल्म पहले ही विवादों में आ चुकी थी, खासतौर पर कमल हासन के ‘कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है’ वाले बयान को लेकर। कर्नाटक में फिल्म को बैन कर दिया गया और सोशल मीडिया पर #BanThugLife ट्रेंड करता रहा।





