Crimeउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दिनदहाड़े बाइक चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा चोर, पुलिस को सौंपा

नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक बाइक चोर दिनदहाड़े चोरी करते...

Hapur News : नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक बाइक चोर दिनदहाड़े चोरी करते हुए भीड़ ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी ने पहले कचहरी परिसर से एक अधिवक्ता की बाइक चुराई, इसके बाद वह मेरठ तिराहे के पास दूसरी बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहा था। भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार मेरठ तिराहे पर एक संदिग्ध युवक ने बाइक चुराने का प्रयास किया, इस दौरान लोगों की उस पर नजर पड़ी तोलोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। उसके पास से अधिवक्ता की चोरी की गई बाइक बरामद हुई है। कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी किसी गिरोह का हिस्सा तो नहीं है।

Related Articles

Back to top button