उत्तर प्रदेश : हापुड़ में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, नकदी समेत आभूषण पर किया हाथ साफ
थाना बहादुरगढ क्षेत्र के गांव चांदनेर में चोरों ने तीन घरों के पीछे से छत...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) थाना बहादुरगढ क्षेत्र के गांव चांदनेर में चोरों ने तीन घरों के पीछे से छत पर दाखिल होते हुए हजारों रुपये की नकदी समेत आभूषण पर हाथ साफ कर दिया है। मंगलवार की सुबह आंख खुलने पर बिखरे पड़े सामान को देख परिवार जे लोगों के होश उड़ गए, पड़ोसियों से चर्चा करने पर तीन घरों में चोरी का मामला सामने आए। पीड़ित ने थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात गांव चादनेर में चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों में मकान में दाखिल होकर वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकान के ताले काटकर बक्सो में रखे आभूषण और नकदी चोरी की वारदात को को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। इस दौरान चोरों ने पीड़ित राजू, सोमवीर सिंह और प्रताप सिंह के घरों को अपना निशाना बनाया। चोरों ने राजू के घर 1500 रूपये की नकदी, कीमती कपड़े, सोमवीर सिंह के मकान से 15 हजार की नकदी, मंगल सूत्र, साईकिल अन्य कीमती सामान चोरी किया हैं और प्रताप सिंह का परिवार बाहर रहता है, अलमारी और संदूक से कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गए।
क्या बोली पुलिस
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि गांव चांदनेर में तीन घरों में चोरी की सूचना मिली थी। जांच में सामने आया है कि तीनों घर गांव के बाहर है, जिसमें दो घर बंद थे। एक मकान मालिक पिछले 40 वर्षो से सपरिवार नजफगढ दिल्ली में रहते हैं। दूसरे मकान के मालिक सपरिवार नॉएडा रहता हैं। तीसरे मकान मालिक का सदस्य घर की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। इनके ग्राउंड लेवल पर बने दो कमरों के ताले तोड़े गए है। मामले की जांच कराई जा रही है।