बेटे ने माँ के साथ मिलकर ली युवती की जान, शव को छुपाने के लिए डाला तीसरी मंजिल में बने पानी के टैंक में
रिपोर्ट: अमर सैनी
यूनिवर्सिटी में एम ब्लाक के ऊपर बने सीमेन्टड वाटर टैंक में एक अज्ञात महिला का शव मिला,पुलिस कार्यवाही करते हुये महिला की शिनाख्त कपिल पुत्र हरपाल निवासी जिला अलीगढ़ की पत्नी कौशल के रुप मे हुयी थी परंतु जब जांच आगे बड़ी तो पता चला कपिल की पत्नी कौशल कपिल से झगडे़ व पारिवारिक कलह के चलते करीब 01 वर्ष से कपिल से अलग अपने मायके में रह रही हूँ। कपिल की पत्नी ने बताया कपिल ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है और उसी के साथ रह रहा है। मृतका की शिनाख्त करते हुए फिर पता चला कि मृतका का नाम पूनम यादव पुत्री परशुराम यादव निवासी जनपद बलिया के रुप में हुयी।