दिल्ली में राह चलते लोगों से मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाला स्नैचर पुलिस की गिरफ्त में
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा थाने की पुलिस ने एक ऐसे स्नैचर को दबोचा है जो राह चलते लोगों से मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. बीते 22 मई को शाहदरा इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब कॉलर ने पीसीआर कॉल कर बताया था कि एक बाइक सवार ने उसके भाई का मोबाइल फोन छीन लिया है. आरोपी की पहचान मनोज, प्रताप नगर के रूप में की गई है. आरोपी के खिलाफ पहले से विभिन्न थानों में स्नैचिंग और रॉबरी के मामले दर्ज है. उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है.