जजपा के नवनियुक्त हल्का अध्यक्षों ने जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग तथा पार्टी शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
रिपोर्ट: पार्वती रमोला
पंचकूला, 12 अगस्त: जननायक जनता पार्टी द्वारा कल नियुक्त किए गए पंचकूला तथा कालका के हल्का अध्यक्षों दीपक गुजर , मयंक लांबा तथा कालका हल्के के बनाये गये प्रभारी सुरेश पाठक ने सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में पंचकूला जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग से मुलाकात की तथा अपनी नियुक्ति के लिए तथा मान सम्मान देने के लिए उनका तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। इस अवसर पर जजपा नेता एवं पार्षद राजेश निषाद, सुरिन्दर चड्डा, जसबीर जस्सी ,हीरामन वर्मा भी उपस्थित थे। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष तथा पार्टी के शीर्ष नेताओं को विश्वास दिलाया कि वो पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात मेहनत करेंगे तथा पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाएंगे।