Hapur News : हापुड़ पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री, गांव अहमदपुर में पानी की टंकी का किया उद्घाटन, जनचौपाल भी लगाई
अहमदपुर में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत निर्माण पानी की टंकी का फीता काटकर...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) राज्यमंत्री स्वतंत्र परिवार व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उधमाशीलता विभाग उत्तर प्रदेश और जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा विकासखंड हापुड़ के ग्राम अहमदपुर में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत निर्माण पानी की टंकी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया, इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो। इसके उपरांत ग्राम चौपाल के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी।
सरकार की योजनाएं गिनाई
उन्होंने कौशल विकास और उधमशीलता के अंतर्गत संचालित योजनाओं से भी स्कूल के बच्चों को जागरूक कर जानकारी कि आपके स्कूल में कौशल विकास के अंतर्गत शिक्षा दी जा रही है?। उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाएं संचालित की गई है, जिनका लाभ लेने के लिए आप सभी को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पक्की सड़के, 18 से 22 घंटे बिजली आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल और सुलभ शौचालय जैसी अनेकों सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया कराई गई है।
ये रहे मौजूद
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है, आप सभी ग्रामीण उन योजनाओं का लाभ उठाएं। जन चौपाल के बाद प्रभारी मंत्री के द्वारा गांव हिंडालपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित भवनों का भी निरीक्षण किया गया। जन चौपाल के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम सहित जिलास्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।