राज्यहरियाणा

पहला रात्रि ठहराव 45 से अधिक गांवों के लिए लाभदायक साबित,फायरब्रिगेड की एक गाड़ी की सेवाएं रायपुररानी में लगाने के निर्देश

पहला रात्रि ठहराव 45 से अधिक गांवों के लिए लाभदायक साबित

फायरब्रिगेड की एक गाड़ी की सेवाएं रायपुररानी में लगाने के निर्देश

जमीन की पहचान कर डम्पिंग ग्राउण्ड का चयन के निर्देश

देर रात्रि तक ग्रामीणों की 141 समस्याओं की सुनवाई और उनका समाधान समयबद्व तरीके से करने के आदेश

पंचकूला/रायपुररानी 31 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में खण्ड रायपुररानी में लगाया गया पहला रात्रि ठहराव आस पास के 45 से अधिक गांवों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हुआ। दरबार में उपायुक्त ने ग्रामीणों की मांग पर फायरब्रिगेड की एक गाड़ी की सेवाएं रायपुररानी में लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा काॅमन सर्विस सेंटर में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हेतू अतिरिक्त जनसेट लगाया जाएगा ताकि ग्रामीणों के कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।

रायुपररानी में पंचायती जमीन पर कुड़ा डालने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी को अलग से जमीन की पहचान कर डम्पिंग ग्राउण्ड का चयन के निर्देश दिए। उन्होंने मंजीत कौर की शिकायत पर उनके पति के लापता होने पर बेसहारा पैंशन देने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायत में नगर खेड़ा की जमीन किसी एक व्यक्ति के नाम पर करने को लेकर उपायुक्त ने एसडीएम को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने देर रात्रि तक ग्रामीणों की 141 समस्याओं की सुनवाई की और उनका समाधान समयबद्व तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए तत्पर है। इसलिए रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्हांेने राजकुमार की शिकायत पर उन्हें रैडक्रास की ओर से तिपहिया साईकिल देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मानक टाबरा में रास्ते से अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने भोजपुरा स्कूल के पास से बरसात के दिनों में स्लाईडिंग होने पर प्राथमिकता के आधार पर डंगा लगवाने आदेश दिए। उन्होंने जसराम की शिकायत पर उसकी दूकान हड़पने को लेकर पुलिस उपायुक्त को जांच करने और गांव समलहेड़ी, रायपुररानी व कई अन्य गांवों में 100- 100 वर्ग गज के प्लाट देने बारे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

रात्रि दरबार में जिला पार्षद ने अम्बेडकर भवन में बनाई गई जिम में ट्रेनर लगवाने, मौली से प्यारेवाला तक स्ट्रीट लाईट लगाने, गोबिन्दपुर से ठाठर तक सड़क का निर्माण करने, सामुदायिक केन्द्र में अल्ट्रासाउण्ड मशीन लगाने, अनुसूचित जाति बस्ती में पानी की निकासी करने जैसी कई समस्याओं को लेकर उपायुक्त ने आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बेसहारा सांड को नंदीशालाओं भेजने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए। रायपुररानी के बाजार में बनाई जाने वाली सड़क को उखाड़ कर दूकानों के समतल में बनाने के निर्देश दिए ताकि बरसात के दिनों में दूकानो में पानी न घूसे।

दरबार में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा अपने पोषक अनाजों को जाने और मिलेटस का उपयोग करने के लिए विशेष स्टाल लगाया गया। विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती अपनाने और कृृषि उपकरणों को अपनाकर उनका उपयोग करने के लिए किसानों को जागरूक किया। मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत अनुपयोग भूमि के उपयोग के लिए दी जा रही सहायता राशि बारे जानकारी दी गई। इसके अलावा नागरिकों को प्रधानमंत्री अक्षय उर्जा कार्यक्रम के तहत सौर उर्जा को अपनाने और बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया गया।

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एडीसी निशा यादव, एसडीएम चन्द्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button