![दिल्ली के इन इलाकों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार, लोग अपने-अपने घरों में बंद](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/05/garmi1-780x463.jpg)
दिल्ली के इन इलाकों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार, लोग अपने-अपने घरों में बंद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी के इस मौसम ने हाहाकार मचा रखा है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान फिर से 47 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया जिस कारण लोग अपने-अपने घरों में बंद रहे। दिल्ली में हाल के दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि देखी गई है। अब मौसम विभाग ने दिल्ली में लू की स्थिति के कारण अगले पांच दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
राजधानी में पारा रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है
राजधानी में पारा रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। ऐसे में बॉडी हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है, मौसम विभाग ने भी गर्मी में बुजुर्गों, गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों के सेहत के ख्याल पर जोर दिया है। लोगो ने कहा कि गर्मियों में ऐसी चीजों का सेवन किया जाये जिससे शरीर को भरपूर मात्रा में पानी और पोषक तत्व मिल सके.आप खूब पानी पीते रहें।