करोड़ों रुपए की जमीन पर चलाया बुलडोजर, पुलिस से नोकझोंक का वीडियो वायरल
करोड़ों रुपए की जमीन पर चलाया बुलडोजर, पुलिस से नोकझोंक का वीडियो वायरल

अमर सैनी
नोएडा।नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन मोड में हैं। सीईओ ने अवैध अतिक्रमण अभियान को गति देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस अभियान के तहत हर रोज प्राधिकरण की टीम बुलडोजर चला कर तोड़फोड़ कर रही है। मंगलवार को भी सेक्टर 115 स्थित सोरखा गांव में करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। इस बीच कब्जादरों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत वर्क सर्किल-6 की टीम ने सोरखा गांव में खसरा संख्या-388 पर अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाया है। यहां पर नोएडा प्राधिकरण ने अपना बोर्ड लगा दिया है। ससरकारी काम में बाधा डालने पर कब्जादार पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर दोबारा यहां निर्माण किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। सीईओ ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को निर्देश दिया है कि अधिसूचित एरिया में जहां भी अतिक्रमण हो रहा हो उसको अभियान चलाकर तोड़ दिया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन कॉलोनाइजरों के चंगुल में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई न लगाएं। अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई जारी रहेगी।