हिमाचल प्रदेशराज्य

Sulah Development: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सुलह विधानसभा क्षेत्र को 76.41 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की दी सौगात

Sulah Development: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सुलह विधानसभा क्षेत्र को 76.41 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की दी सौगात

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिले के सुलह विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति देते हुए लगभग 76.41 करोड़ रुपये की लागत की 14 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इस अवसर पर उन्होंने नव स्तरोन्नत तहसील सुलह का विधिवत शुभारंभ भी किया, जिससे क्षेत्रवासियों को प्रशासनिक सेवाएं अब और अधिक सुलभ एवं सशक्त रूप में उपलब्ध हो सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य विकास को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है और इसी सोच के साथ सुलह विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई तहसील के शुभारंभ से न केवल लोगों को राजस्व एवं प्रशासनिक कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि समय और संसाधनों की भी बचत होगी।

अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने हमीरपुर–सुजानपुर–थुरल–मरांडा मार्ग पर मौल खड्ड पर 12.57 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दो लेन पुल तथा मलाग से मलाहा लिंक रोड पर मौल खड्ड पर 3.57 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल का लोकार्पण किया। इन पुलों के निर्माण से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी और ग्रामीण इलाकों को बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा।

स्वास्थ्य और प्रशासनिक सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में मुख्यमंत्री ने धीरा में 10.82 करोड़ रुपये की लागत से बने संयुक्त कार्यालय भवन, 5.02 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन धीरा, खरूल में 16 लाख रुपये, भोडा में 15 लाख रुपये और कोना में 25 लाख रुपये की लागत से बने स्वास्थ्य उप-केंद्र भवनों का उद्घाटन किया। इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

इसके अतिरिक्त पशुपालन एवं शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने 89 लाख रुपये की लागत से बने पशु चिकित्सालय भवन सुलह, मूंधी में 49 लाख रुपये की लागत से बने पशु औषधालय भवन तथा 50 लाख रुपये की लागत से राजकीय उच्च विद्यालय भट्टु समूला में अतिरिक्त आवासीय सुविधा का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से पशुपालकों और विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने पेयजल योजनाओं का भी शुभारंभ किया, जिनमें तहसील पालमपुर के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति योजना झरेत राजहूं और पेयजल आपूर्ति योजना परौर खरोत की जल वितरण प्रणाली के 5.45 करोड़ रुपये के सुधार कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही भावरना और भेडू महादेव ब्लॉक के कुछ हिस्सों तथा घलून (मलनून) क्षेत्र के लिए परौर एवं अन्य गांवों की 31.69 करोड़ रुपये की लागत वाली जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया गया। इन योजनाओं से हजारों लोगों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा।

मुख्यमंत्री ने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 2.87 करोड़ रुपये की लागत से गल्लू भोडा से शिवनगर मार्ग पर मोल खड्ड पर बनने वाले पुल तथा तहसील धीरा में चौधरी तारा चंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गग्गल के दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त परिसर की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और इन क्षेत्रों में निरंतर निवेश किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इन विकास परियोजनाओं के पूरा होने से सुलह विधानसभा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संतुलित औ समावेशी विकास के संकल्प के साथ हिमाचल प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रही है।

Related Articles

Back to top button