
New Delhi (मिताली चंदोला, एडिटर, स्पेशल प्रोजेक्ट्स) : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में संभावित आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकियों में एक दिल्ली का रहने वाला है जबकि दूसरा मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों आतंकवादी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने हमले के लिए हथियार और विस्फोटक भी जुटा लिए थे, जिन्हें पुलिस ने रेड के दौरान जब्त कर लिया। गिरफ्तार आतंकियों में से एक की पहचान अदनान के रूप में हुई है, जो दिल्ली के सादिक नगर का रहने वाला बताया जा रहा है।
स्पेशल सेल की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह मॉड्यूल आईएसआईएस से प्रेरित था और पाकिस्तान की आईएसआई की मदद से सक्रिय किया गया था। इसका मकसद दिल्ली के प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भीषण आतंकी वारदात को अंजाम देना था ताकि राजधानी में दहशत फैल सके।
फिलहाल दोनों आतंकियों से पूछताछ जारी है। सुरक्षा एजेंसियां इस मॉड्यूल के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हैं और यह जांच की जा रही है कि इन्हें किसने प्रशिक्षित किया, कहां से फंडिंग मिल रही थी और हमले की योजना कितनी आगे बढ़ चुकी थी।
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि राजधानी में आतंकी संगठनों की निगरानी और खुफिया तंत्र लगातार सक्रिय है। अगर यह साजिश सफल हो जाती, तो उसका खामियाज़ा सैकड़ों निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ता।





