
अखिलेश यादव बोले- भाजपा ने दस साल में आगरा को बनाया कूड़े-कचरे का ढेर, यमुना को सुखा दिया
रिपोर्ट: राजेश तौमर
समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने आगरा में इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की। जनसभा में अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को हराने की अपील की उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर भाजपा का झूठ जनता को बताएं और सपा कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करें। आगरा के जीआईसी मैदान में जनसभा में अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पिछले दस साल में जनता की परेशानियों में कोई बदलाव नहीं आया। भाजपा ने न तो हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वायदा पूरा किया और न किसानों की आय दोगुनी करने का।