
छठे दौर के चुनाव पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ उदित राज ने कहा भाजपा चुनाव हार चुकी है
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली के चल रहे लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उदित राज ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा. उदित राज ने कहा कि हम कल हुए मतदान में ही चुनाव जीत गए हैं. डॉ. उदित राज बुध विहार फेज 2 के प्रिंस पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला था. हालांकि इस मौके पर उनके समर्थक भी उनके साथ दिखाई दिए. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर गड़बड़ी का भी आरोप लगाया.