Social Chetna Manch: 36 समाजों को जोड़ने का संकल्प, सामाजिक चेतना मंच की मेरठ जोन स्तरीय गोष्ठी आयोजित

Social Chetna Manch: 36 समाजों को जोड़ने का संकल्प, सामाजिक चेतना मंच की मेरठ जोन स्तरीय गोष्ठी आयोजित
रिपोर्टर नाम: अजीत कुमार
नोएडा स्थित मीडिया क्लब में बुधवार को भगवान परशुराम सेवा संस्थान द्वारा संचालित सामाजिक संगठन सामाजिक चेतना मंच के तत्वावधान में मेरठ जोन स्तरीय संगठन सृजन गोष्ठी एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के शपथ पत्र की बुकलेट का विमोचन किया गया, जिसकी शुरुआत हिमाचल प्रदेश एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा ने बुकलेट भेंट कर की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलराज मिश्रा ने कहा कि समरस समाज ही राष्ट्र उत्थान की कुंजी है। उन्होंने संगठन के शपथ पत्रों की बुकलेट का अवलोकन करते हुए बताया कि संगठन सृजन के प्रथम चरण में विभिन्न धर्म, पंथ और जातियों से जुड़े 36 समाजों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक जनपद में दो-दो हजार पदाधिकारियों से शपथ पत्र भरवाकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और चतुर्मुखी विकास के लिए आपसी सौहार्द एवं समरसता के साथ समर्पित रहने का संकल्प लिया जा रहा है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित ने कहा कि सामाजिक चेतना मंच देश के 28 राज्यों में सक्रिय है। उत्तर प्रदेश में संगठन 8 जोन, 18 मंडल और 75 जनपदों में शहर, नगर, ब्लॉक, वार्ड और ग्राम स्तर तक कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
अरुण दीक्षित ने यह भी जानकारी दी कि कोर कमेटी के निर्णयानुसार संगठन उत्तर प्रदेश स्तरीय संगठन सृजन यात्रा पर है, जिसके अंतर्गत लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और आगरा जोन की यात्रा पूर्ण की जा चुकी है। मेरठ जोन की 15 दिवसीय यात्रा के समापन पर यह आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के संयुक्त संयोजन में संगठन के महासचिव कुंवर अमित राज दीक्षित, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अनिल कुमार गुप्ता, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शहाब अहमद यादव, समाज कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. धीरज यादव, दलित उत्थान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण मुरारी दोहरे, वैश्य एकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक सत्यदेव गुप्ता ‘फौजी’, क्षत्रिय विचार एवं विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास सिंह चौहान तथा ब्रह्म समाज एकता समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेरठ जोन प्रभारी पंडित राजेंद्र शर्मा एडवोकेट शामिल रहे।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ पूर्व विधायक, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक, ब्लॉक प्रमुख, जोन एवं मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन के माध्यम से सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण के लिए एकजुटता का संदेश दिया गया।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





