उत्तर प्रदेशराज्य

Noida Crime: नोएडा में सनसनी, युवक पर पत्नी और बच्चों के अपहरण का आरोप, पांच लाख की फिरौती की मांग

Noida Crime: नोएडा में सनसनी, युवक पर पत्नी और बच्चों के अपहरण का आरोप, पांच लाख की फिरौती की मांग

नोएडा। सेक्टर-53 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के अपहरण का गंभीर आरोप सेक्टर-44 के युवक वीरेंद्र पर लगाया है। पीड़ित ने इस मामले में कोर्ट के आदेश पर सेक्टर-24 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित पति ने न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उसकी शादी पांच वर्ष पहले हुई थी और उसके दो बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी। परिवार में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उसकी पत्नी की जान-पहचान सेक्टर-44 में रहने वाले वीरेंद्र नामक युवक से हो गई।

आरोप है कि वीरेंद्र ने बातचीत के दौरान महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे मानसिक रूप से प्रभावित किया। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है, इसलिए वह आसानी से आरोपी की बातों में आ गई। पति ने जब यह संबंध समाप्त करने की कोशिश की और पत्नी के परिजनों तथा पुलिस को जानकारी दी, तो अक्तूबर 2025 में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। तब महिला ने पति के साथ रहने की सहमति दी और वीरेंद्र पर परेशान करने का आरोप लगाया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, इसके कुछ समय बाद अचानक उसकी पत्नी और दोनों बच्चे घर से गायब हो गए। साथ ही घर से कीमती गहने और एक लाख रुपये नकद भी गायब थे। जब पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया, तो आरोपी वीरेंद्र ने उसके मोबाइल पर संदेश भेजकर बच्चों और पत्नी के बारे में जानकारी देने के बदले पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की। सेक्टर-24 थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर वीरेंद्र के खिलाफ अपहरण, फिरौती और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और बच्चों व महिला का पता लगाया जाएगा।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button