शाहदरा पुलिस ने जीटीबी एन्क्लेव से एक कुख्यात स्नैचर को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा पुलिस जीटीबी एन्क्लेव थाना इलाके से शनिवार को एक कुख्यात स्नैचर को अरेस्ट किया है. आरोपी 9 मई की रात से पहले दोपहर के वक्त स्नैचिंग की एक वारदात को अंजाम दे चुका था. पुलिस की पकड़ से बचते हुए रात में दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. आरोपी की पहचान न्यू सीलमपुर, दिल्ली निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद आरिफ उर्फ आसिफ के रूप में की है. आरोपी के खिलाफ पहले से 16 मामलों में संलिप्तता पायी है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जीटीबी एन्क्लेव में 4 और न्यू उस्मानपुर थाने में दर्ज एक मामले को सुलझाने का दावा किया है. आरोपी ने खुलासा किया कि उसने छठी कक्षा तक पढ़ाई की है और बुरी संगत में पड़ने की वजह से शराब व स्मैक का आदि हो गया. स्मैक और दूसरे नशे की चाहत को पूरा करने के लिए वह मोटर साइकिलें चुराने लगा और अपने साथियों के साथ मिलकर इन चोरी की बाइक के जरिए स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने लगा.