
बुलंदशहर में कूटु का आटा खाने से एक परिवार के सात लोग बीमार, फूड विभाग के अधिकारियों ने मारा छापा
रिपोर्ट : अवनीश त्यागी
बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव में कुटु का आटा खाने से एक परिवार के 7 लोग बीमार हो गए। परिजनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत आती चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गांव नयागांव निवासी कुलदीप नगर स्थित एक दुकान से कूटू आटा लेकर घर पहुंचा।
देर शाम कूटू आटा खाने से उसके परिवार के 7 लोग बीमार हो गए
देर शाम कूटू आटा खाने से उसके परिवार के 7 लोग बीमार हो गए। सूचना मिलते ही फूड विभाग अधिकारियों की टीम नगर पहुंची। जहां फूड विभाग की टीम ने कूटू आटे के नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे हैं। फूड विभाग के छापेमारी की कार्यवाही की सूचना मिलती है व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए।