नोएडा ARTO पर लगे गंभीर आरोप, ओवरलोड वाहनों को पैसा लेकर चलवाने का आरोप
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा में एक तरफ सरकार ओवरलोड वाहनों को बंद करके सड़क हादसों में कमी लाने का प्रयास कर रही है, वहीं उनके अधिकारी हरियाणा के ट्रांसपोर्टरों से पैसे लेकर ओवरलोड वाहनों को गौतमबुद्ध नगर में प्रवेश करा रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पदाधिकारियों ने हरियाणा से आने वाले ओवरलोड वाहनों को पैसे लेकर इंट्री कराने का आरोप लगाया है। जानकारी होने पर डीएम ने सात सदस्यीय कमेटी का गठन कर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है।
कमेटी में पुलिस उपायुक्त, एसडीएम, एआरटीओ, खनन अधिकारी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, सिंचाई अभियंता और यात्री कर अधिकारी समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं। हरियाणा और दूसरे प्रदेशों से आने वाले ओवरलोड वाहनों की शिकायत काफी दिन से गौतमबुद्ध नगर ट्रांसपोर्ट यूनियन कर रही थी, लेकिन परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारी इस पर गौर नहीं कर रहे थे।