Politicsहरियाणा

हार के डर से कांग्रेस को गुरुग्राम में नहीं मिल रहा प्रत्याशी : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

सीएम नायब सैनी की उपस्थिति में राव इंद्रजीत सिंह ने भरा नामांकन

 

चंडीगढ़, 29 अप्रैल(कोमल रमोला ) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ खोखली नारेबाजी करती है। कांग्रेस के पास कहने और बताने के लिए कुछ भी नहीं है। कांग्रेस का काम सिर्फ विरोध करना रह गया है। उन्होंने कहा कि अब चुनाव में कांग्रेस फिर झूठ का सहारा ले रही है। श्री सैनी ने कहा कि जनता को कांग्रेस की झूठ और लूट की राजनीति से बचना है और बचाना है। सीएम सैनी सोमवार को गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां श्री सैनी ने राव इंद्रजीत सिंह की भी जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के लोगों की समस्याओं का समाधान किया, गुरुग्राम को बदला है। उन्होंने सभी लोगों से राव इंद्रजीत सिंह को 8 लाख से ज्यादा वोटों से जिताने का आग्रह किया।
कांग्रेस को घेरते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि 55 सालों से कांग्रेस ने देश के लोगों और किसानों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गैस सिलेंडर के लिए लोगों को लाइन में खड़ा किया, लेकिन नरेंद्र मोदी ने लोगों के साथ न्याय किया और लाइन को खत्म करने का काम किया। श्री सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार की नीयत और नीति दोनों ठीक है। पीएम मोदी ने देश को जोड़ने का काम इन दस सालों में किया है।
राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए श्री सैनी ने कहा कि 2014 में अमेठी की जनता ने राहुल गांधी को सबक सिखाया था। 2019 में राहुल गांधी केरल की वायानाड लोकसभा सीट पर चले गए और आज स्थिति यह है कि वह केरल की इस सीट को भी अपने लिए सुरक्षित नहीं मानते हैं और कोई नई जगह तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की झूठ की राजनीति को अच्छी तरह से समझ चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी नहीं है। चुनाव में 26 दिन बचे हैं और कांग्रेस गुरुग्राम में अपना उम्मीदवार तक तय नहीं कर पा रही है।
नायब सैनी ने कहा कि 2014 से पहले का गुरुग्राम भी देखा है और अब 2024 का गुरुग्राम भी सभी लोग देख रहे हैं। गुरुग्राम का कायापलट नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर राव इंद्रजीत सिंह ने किया है। उन्होंने कहा कि 2014 में गुरुग्राम से दिल्ली जाने में 4 घंटे का समय लगता था, लेकिन आज द्वारका एक्सप्रेस-वे के माध्यम से केवल 15 मिनट में दिल्ली पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम से मुंबई जाने में पहले 40 घंटे लगते थे, लेकिन आज केवल 12 घंटे में मुंबई पहुंच जाते हैं।
नायब सैनी ने एम्स का भी जिक्र करते हुए कि कहा कि रेवाड़ी में बनने वाले एम्स से उत्तर भारत के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि कांग्रेस झूठ बोलकर लोगों का वोट न लेने पाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने का काम करेगी और लोगों को बहकाने का काम करेगी। मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलें और उन्हें 10 साल की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां बताएं तथा भाजपा के पक्ष में मतदान कराएं।
नायब सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार काम करने वाली सरकार है। मोदी सरकार ने हर वर्ग का इन 10 वर्षों में ख्याल रखा है। अब चुनाव में 26 दिन बचे हैं। देश और प्रदेश की जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की ठान रखी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता राव इंद्रजीत सिंह की जीत को प्रचंड जीत में बदलने के लिए जनता के बीच जाएं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा की सभी 10 सीटों पर कमल खिलना तय है।

*मैं खुश किस्मत हूं कि मेरे लिए पूरी पार्टी वोट मांग रही है : राव इंद्रजीत सिंह*

केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मैने कभी आप लोगों द्वारा दी गई ताकत का दुरुपयोग नहीं किया और आगे भी जो ताकत आप लोगों द्वारा दी जाएगी उसका प्रयोग भी देश और प्रदेश की तरक्की के लिए होगा। राव ने कहा कि जो कार्य 10 सालों में नहीं करा पाया, वादा करता हूं कि अगले पांच सालों में पिछले 10 सालों की सारी कसर पूरी कर दूगा। राव इंद्रजीत सिंह ने सीएम नायब सैनी समेत तमाम भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का नामांकन के अवसर पर साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया। यहां श्री राव ने कहा कि मुझे इतनी खुशी है कि भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता आज मेरे साथ है और मेरे लिए वोट मांग रहे हैं।
मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बोलते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश का ऐसा कोई कौना नहीं जहां विकास कार्य नहीं कराए गए हों। हर वर्ग 10 सालों में मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुआ है। मोदी सरकार ने वो काम किया है जो पिछली सरकार कभी नहीं कर पाई। इस बात की गवाही आप सभी लोगों का दिल भी दे रहा होगा। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह करते हुएक कहा कि 25 मई को पूरे जोश के साथ अपने मत का प्रयोग स्वयं भी करें और दूसरों से भी भाजपा के पक्ष में वोट डलवाएं।
विपक्ष के उम्मीदवार के बारे में बोलते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रतिद्वंदी को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए। युद्ध का मैदान हो या चुनाव का मैदान हो पूरी तैयारी के साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि 4 जून को जब चुनाव का परिणाम आए तो गुरुग्राम लोकसभा पूरे देश में जीत के मार्जिन के मामले में अव्वल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मेरा चुनाव नहीं है, यह आप और देश के लोगों के भविष्य का चुनाव है, हरियाणा और देश की तरक्की को चार चांद लगाने का चुनाव है। श्री राव ने सभी लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि 25 मई को कमल का बटन दबाकर बड़े मार्जिन से मेरी जीत सुनिश्चित करें।

*यह चुनाव देश के लिए अहम : डा. सुधा यादव*

भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्या एवं पूर्व सांसद सुधा यादव ने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है, बल्कि यह देश के लिए अहम चुनाव है। आज पिछले 10 सालों में भारत सही दिशा में चलने लगा है और विकास की राह देश ने पकड़ी है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने पर यह विकास की गति और तेज होगी तथा विश्व में भारत का नाम और अधिक सम्मान के साथ लिया जाएगा। डा. सुधा यादव ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एक-एक मतदाता के घर जाएं और हाथ जोड़ कर गर्व के साथ नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कराए गए कार्य बताएं और उनसे कमल के फूल पर वोट देने का आह्वान करें।

*जिन्होंने राम के निमंत्रण को ठुकराया, जनता उन्हें इस बार भी ठुकरा देगी : रामबिलास शर्मा*

पूर्व मंत्री एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामविलास शर्मा ने कहा है कि मेवात के अधिकांश लोग सूर्यवंशी और चंद्रवंशी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज तक गुरुग्राम से उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है क्योंकि यह किसी की आंखों पर पट्टी बांधकर बलि का बकरा तैयार करती है और गुरुग्राम लाकर जब उसकी आंखों की पट्टी खोलती है तो वह भाग जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राम के अस्तित्व को नकारा और अब प्राण प्रतिष्ठा के समय जब उन्हें निमंत्रण दिया गया तो उन्होंने निमंत्रण को भी ठुकरा दिया। देश की जनता अब उन्हें ठुकराने का काम करेगी।

*मेवात में खिलेगा कमल : जाकिर हुसैन*

पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने दावा किया कि मेवात में कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और सांसद तथा प्रधानमंत्री के कार्यों से मेवात के लोग खुश हैं। जितना विकास कार्य पिछले 10 सालों में हुआ है, मेवात के लोगों ने कभी सपने में भी इतने विकास कार्य की बात नहीं सोची थी। उन्होंने कहा कि मेवात की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा उम्मीदवार के सामने कोई उम्मीदवार आने को तैयार नहीं है।

ये नेता रहे उपस्थित
राव इंद्रजीत सिंह के नामांकन के समय हरियाणा सरकार में मंत्री डॉ बनवारी लाल व संजय सिंह, विधायक सुधीर सिंगला, सत्य प्रकाश जरावता, लक्ष्मण यादव, ओम प्रकाश यादव, दीपक मंगला, पूर्व मंत्री राव नरवीर सिंह, पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल यादव, प्रीतम सिंह चौहान और नरेंद्र पटेल, पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शनी, जीएल शर्मा, गुरुग्राम की निवर्तमान मेयर मधु आजाद, पूर्व मेयर विमल यादव, वरिष्ठ नेता जवाहर यादव, मनीष यादव, आरती राव, मनीष मित्तल, वंदना पोपली, सुनीता डांगी आदि मौजूद रहे।

 

*राव इंद्रजीत सिंह ने भरा नामांकन, सीएम नायब सैनी, डा. बनवारी लाल भी रहे मौजूद*

गुरुग्राम। कांग्रेस जहां गुरुग्राम में अपने प्रत्याशी की घोषणा भी नहीं कर पाई है, वहीं भाजपा के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने अपना नामांकन दाखिल भी कर दिया। भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ नामांकन भरने निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। यहां राव इंद्रजीत सिंह ने निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल, आरती राव और पूर्व विधायक जाकिर हुसैन भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button