सेन्ट्रल नोएडा जोन पुलिस ने 270 लोगों को पकड़ा
सेन्ट्रल नोएडा जोन पुलिस ने 270 लोगों को पकड़ा
अमर सैनी
नोएडा।सेंट्रल नोएडा जोन पुलिस ने शुक्रवार देर रात “OPERATION STREET SAFE” के तहत एकदिवसीय अभियान चलाया। इस दौरान सेंट्रल नोएडा जोन के विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीते हुए 270 लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा जन शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत सेन्ट्रल नोएडा जोन में रात्रि में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ एक दिवसीय अभियान चलाया गया। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना फेस-2 पुलिस द्वारा 72 व्यक्तियों, थाना फेस-3 पुलिस द्वारा 18 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा 47 व्यक्तियों, थाना बिसरख पुलिस द्वारा 32 व्यक्तियों, थाना बादलपुर पुलिस द्वारा 22 व्यक्तियों, थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा 20 व्यक्तियों, थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 47 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा 12 व्यक्तियों को पकड़ा गया। इस तरह कुल 270 लोगों खुले में शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया है।