उत्तर प्रदेशभारत

सेक्टर-20 एवं 117 में सफाईगिरी कार्यक्रम का आयोजन

सेक्टर-20 एवं 117 में सफाईगिरी कार्यक्रम का आयोजन

अमर सैनी

नोएडा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. लोकेश एम के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को सेक्टर-20 एवं 117 में सफाईगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सेक्टर-20 सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, प्लॉगिंग की गई तथा स्थानीय निवासियों द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसका अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव से निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है।

सेक्टर-20 सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण की ओर से एस.पी. सिंह, महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य), राजेश सिंह, उप महाप्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिक), गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य प्रथम), पी.सी. सैन, वरिष्ठ प्रबंधक (जल खंड-द्वितीय), रतिराम, प्रबंधक (कार्य मंडल-2), अरूण कुमार, सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य प्रथम) तथा फोनरवा के महासचिव के.के. जैन, आर.डब्लू.ए. अध्यक्ष रामपाल भाटी एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सेक्टर-117 सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, प्लॉगिंग की गई तथा स्थानीय निवासियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया गया। अधिकारियों ने उन्हें तत्काल प्रभाव से ठीक कराने का आश्वासन दिया। सेक्टर-117 सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण की ओर से आर.के. शर्मा, परियोजना अभियंता (जन स्व-II), के.वी. सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्य मंडल 6), आदित्य चौहान, प्रबंधक (कार्य मंडल-6), पवन कुमार, प्रबंधक (जल खंड-II), श्री गजेंद्र सिंह, उद्यान निरीक्षक (उद्यान खंड-II), राजिया यादव, अवर अभियंता (विद्युत यांत्रिक खंड-III), विकास शर्मा, अवर अभियंता (जन स्व-II), तथा फोनरवा की ओर से अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, पवन यादव, आरडब्ल्यूए की ओर से कोषेंद्र यादव, सोमेंद्र यादव तथा अन्य आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मजिस्ट्रेट कार्यालय में नो थू-थू अभियान चलाया
सफाईगिरी कार्यक्रम के बाद नोएडा प्राधिकरण स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए शनिवार को नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-19 मजिस्ट्रेट कार्यालय में नो थू-थू अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। लोगों को शहर के सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा और पान खाकर थूकने से रोका गया और लोगों से आग्रह किया गया कि वे नोएडा शहर को गंदा न करें, अगर कोई सार्वजनिक स्थानों पर थूकता हुआ पाया गया तो उस पर 100 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य शहर के लोगों में गुटखा और पान मसाला खाकर थूकने से रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास है। पान मसाला गुटखा आदि खाने और इधर-उधर थूकने के परिणामस्वरूप पूरे शहर में लाल धब्बे बन जाते हैं और काफी गंदगी फैलती है। इस अभियान के अंतर्गत जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर गुटखा थूक के लाल निशानों को साफ किया गया और दीवारों पर लगे विभिन्न प्रकार के पोस्टर, सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों को सर्फ और पानी से धोया गया। जगह-जगह पड़े कूड़े-कचरे को एकत्र कर वैज्ञानिक तरीके से निपटान के लिए प्रोसेसिंग प्लांट भेजा गया।

प्रतिभागियों का आभार किया व्यक्त
इसके बाद परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) गौरव बंसल ने नो थू-थू अभियान में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। परियोजना अभियंता ने बताया कि यह स्वच्छता कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर चलाया जाएगा और साथ ही बताया कि यह अभियान शहरवासियों के सहयोग के लिए जागरूकता अभियान है ताकि सभी लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें। साथ ही सभी से अपील की गई कि सभी लोग अपने आस-पास के क्षेत्र, अपने बाजार, अपने सेक्टर को साफ-सुथरा रखेंगे, अपना कूड़ा अलग-अलग रखेंगे, अवैध अतिक्रमण नहीं करेंगे, नालियों में कूड़ा आदि फेंककर नालियों को अवरुद्ध नहीं करेंगे, बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर थूकेंगे व गंदगी नहीं फैलाएंगे और अन्य लोगों को भी गंदगी फैलाने से रोकेंगे। साथ ही सभी लोग अपने-अपने स्तर पर नोएडा को स्वच्छ रखने और स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर 1 बनाने में सहयोग करें।

प्राधिकरण के अभियान की सराहना की
इसके बाद सेक्टर-19 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष आरसी गुप्ता व लक्ष्मी नारायण ने नोएडा प्राधिकरण के अभियान की सराहना की और भविष्य में भी निरंतर स्वच्छता अभियान में नोएडा प्राधिकरण का सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही बताया कि वे अपने स्तर पर भी सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने तथा गंदगी न फैलाने के लिए आवश्यक जागरूकता अभियान चलाएंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत जनस्वास्थ्य विभाग से परियोजना अभियंता (जनस्वास्थ्य) गौरव बंसल, सहायक परियोजना अभियंता (जनस्वास्थ्य) अरुण कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक (जनस्वास्थ्य) अरुण झा, स्वास्थ्य निरीक्षक (जनस्वास्थ्य-1) संजीव कुमार, सेक्टर-19 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष आरसी गुप्ता, सेक्टर-19 आरडब्ल्यूए के महासचिव लक्ष्मी नारायण, मेसर्स गाइडेड फॉर्चून कमेटी टीम के सभी सदस्य, मेसर्स आईआईआरटी टीम के सभी सदस्य तथा सेक्टर 19 आरडब्ल्यूए निवासियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की तथा क्षेत्र की सफाई कर स्वच्छता की नई मिसाल कायम की। इसके साथ ही उपस्थित अधिकारियों, दुकानदारों तथा निवासियों ने स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक रहने तथा दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button