अमर सैनी
नोएडा।शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने और लोगों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए नोएडा में जल्द ही ई-बसों का संचालन शुरू होगा। पहले चरण में सौ बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा लोकेश एम ने अन्य अधिकारियों के साथ डायरेक्ट्रेट अर्बन ट्रांसपोर्ट की टीम द्वारा दिए गए प्रस्तुतिकरण को देखा। उन्होंने ई-बसों के संचालन के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
दिल्ली और गाजियाबाद तक चलेंगी नोएडा से ई-बस
डायरेक्ट्रेट अर्बन ट्रांसपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार का उपक्रम है। मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण पहुंची टीम ने सीईओ के सामने प्रजेंटेशन दिया। जिसमें बताया गया कि पहले चरण में नोएडा के अंतरिक मार्गों के साथ नोएडा से दिल्ली, नोएडा से गाजियाबाद और नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक सिटी ई-बसों के संचालन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। प्रजेंटेशन देखने के बाद प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम ने डायरेक्ट्रेट अर्बन ट्रांसपोर्ट के प्रजेंटेशन और MoHUA द्वारा PM E-Bus Service के अंतर्गत स्वीकृत 100 ई-बसों की योजना का विस्तृत अध्ययन कर अतिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रजेंटेशन के अनुसार सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए, जिससे कम से कम समय में अधिक से अधिक लोगों को ई-बसों का लाभ मिलना शुरू हो जाए। शहर में लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए ई-बसों का संचालन जरूरी है। प्रजेंटेशन के दौरान नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी महेंद्र प्रसाद, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, मुख्य विधि सलाहकार रविंद्र प्रसाद, वित्त नियंत्रक स्वतंत्र कुमार, महाप्रबंधक नियोजन, वरिष्ठ प्रबंधक एनटीसी सहित प्राधिकरण और डायरेक्ट्रेट अर्बन ट्रांसपोर्ट के अधिकारी मौजूद रहे।