दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा कड़ी, दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने कमर कसी
दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा कड़ी, दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने कमर कसी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
श्रावण मास की शुरुआत आज से हो रही है। आज पहला सोमवार है। हर साल शिव भक्त बड़ी संख्या में शिव मंदिरों में पवित्र गंगा जल चढ़ाने के लिए गोमुख, गंगोत्री धाम और हरिद्वार की पैदल यात्रा करते हैं। इस साल सावन मास का समापन 2 अगस्त को होगा। इस दिन ही भगवान शिव को जलाभिषेक किया जाएगा. कावड़ यात्रा के मद्देनजर बड़ी संख्या में कांवड़िए देश के अलग-अलग राज्यों खासकर हरियाणा और राजस्थान से दिल्ली पहुंचते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा और शहर के यातायात को दुरुस्त रखने को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। वही पूर्व दिल्ली की एडिशनल डीसीपी सुनील पांचाल ने बताया कि कावड़ियों के लिए हमने विशेष तैयारी की हुई है सिक्योरिटी की अगर बात की जाए तो सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे नजर रखी जाएगी और ड्रोन की मदद से भी निगरानी की जा रही है। बाइक पेट्रोलिंग भी की जा रही है। ट्रैफिक को लेकर अधिकारियों से भी इसको लेकर बातचीत की हैं। और उन्हें सुचारू रूप से चलने की बात भी उन्होंने कहा है।