Greater Noida: स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पेड़ से टकराई, बड़ा हादसा टला, 15 से अधिक बच्चे थे सवार

Greater Noida: स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पेड़ से टकराई, बड़ा हादसा टला, 15 से अधिक बच्चे थे सवार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक स्कूल बस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। यह घटना डी मार्ट से चार मूर्ति की ओर जाने वाले मार्ग पर सुबह करीब आठ बजे हुई, जब ब्लूम पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में पंद्रह से अधिक बच्चे सवार थे, जो रोज़ की तरह अपने स्कूल जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति में थी और अचानक से चालक का नियंत्रण वाहन पर से हट गया। बस सीधे सड़क किनारे लगे एक बड़े पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज़ सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को बस से बाहर निकालने में मदद की।
सूचना मिलते ही बिसरख कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी से स्थिति जल्द ही सामान्य कर दी गई।
गनीमत यह रही कि घटना स्कूल समय से पहले की है, जब सड़क पर अधिक भीड़ नहीं थी। यदि यह हादसा कुछ समय बाद होता, तो परिणाम और अधिक गंभीर हो सकते थे। बस में सवार बच्चों में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि कुछ बच्चों को मामूली खरोंचें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से स्कूल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि एहतियातन सभी अभिभावकों को घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा वाहन में तकनीकी खराबी के कारण हुआ या चालक की लापरवाही इसकी वजह बनी।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई