
संजय सिंह का बड़ा दावा, बोले- केजरीवाल को तिहाड़ में रखना चाहती मोदी सरकार, जेल में मिल रही धमकी
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जब से जेल से बाहर आए है तब से विपक्ष पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. आज संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया है.
उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल में उन्हें धमकी दी जा रही है. कैसे तीन बार प्रचंड बहुमत से निर्वाचित मुख्यमंत्री को मोदी सरकार हिटलरशाही की तरह रखना चाहती है, तिहाड़ जेल को गैस चेंबर में तब्दील करना चाहती है.