भारत
संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर युवक की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर युवक की मौत

अमर सैनी
नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाले एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। पुलिस को आशंका है कि उन्होंने छत से कूद कर आत्महत्या किया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि 22 वर्षीय कपिल मूल निवासी जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश कस्बा सूरजपुर में रहता था। सोमवार को वह संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिर गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के आसपास के लोगों का कहना है कि वह मानसिक तनाव में था। पुलिस को शक है कुछ नया छत से कूद कर आत्महत्या किया है।