
HIIMS: डॉ बीआरसी ने इमर्जेंसी मेडिकल प्रोटोकॉल किताब का अनावरण किया
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
डॉ बिस्वरूप रॉय चौधरी , आचार्य मनीष और डॉ सुनील चव्हाण ने आज नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बहुप्रतीक्षित हिम्स मेडिकल एकेडमी के शुभारंभ की घोषणा की। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एकेडमी के ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का अनावरण किया गया। इस मौके पर, डॉ बीआरसी की 31वीं पुस्तक- पी.ओ.ई.एम. का विमोचन किया गया। ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए श्रीधर यूनिवर्सिटी और डिप्लोमा व डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए सनराइज यूनिवर्सिटी से संबद्ध हिम्स मेडिकल एकेडमी, UGC से मान्यता प्राप्त और भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित है। एचएमए कैम्पस पुणे, महाराष्ट्र में है, जबकि इसका कॉर्पोरेट कार्यालय फरीदाबाद, दिल्ली एनसीआर में है।