अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। एसएन दुबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। सेक्टर-127 स्थित पायनियर क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मुकाबले में सहारनपुर क्रिकेट संघ ने जेएनएनवाईसी को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेएनएनवाईसी ने 202 रन बनाए। सक्षम राय ने 56 और हर्षित प्रताप ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की पारी खेली। सहारनपुर के विजय, अजय और आलौकिक ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहारनपुर ने छह विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सहारनपुर के अयान ने 54 रनों की उम्दा पारी खेली। आदर्श सिंह ने 39 रन बनाए। जेएनएनवाईसी के यश और सक्षम ने दो-दो विकेट झटके।