सड़क पर खड़े जेनसेट से कैब टकराई, मची चीख-पुकार
सड़क पर खड़े जेनसेट से कैब टकराई, मची चीख-पुकार
अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 44 में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल निर्माणाधीन साइट का जेनसेट सड़क पर खड़ा किया गया था जिससे एक कैब टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान कैब में सवार करीब पांच लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। इस पूरे मामले को लेकर एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सेक्टर 44 में एसबीआई बैंक के पास एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। साइट पर सड़क की तरफ एक जेनसेट रखा हुआ है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह एक कैब इसी जेनसेट से टकरा गई। घटना के दौरान कैब में चीख – पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने कैब में सवार लोगों को बाहर निकाला। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि घटना में कैब में सवार पांच लोगों को हल्की चोट आई है वह सब प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए।वहीं
स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि रात के समय जब वह वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने साइट पर काम कर रहे मजदूर से कहा कि जेनसेट सड़क पर खड़ा है। इसे साइड में खड़ा करें नहीं तो कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा। लेकिन इसे नहीं हटाया गया। जिसके चलते मंगलवार सुबह एक कैब से इससे टकरा गई।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कार को सुरक्षित स्थान पर लाया गया है, कार में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई घायल नहीं हुआ है। अन्य अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।