अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 17 के पास रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि विमला देवी (40 वर्ष) सेक्टर 16 में रहती थीं। रविवार देर रात वह सेक्टर 17 के पास सड़क पार कर रही थीं, तभी एक अज्ञात बाइक चालक तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए , उसे मारा. उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में नोएडा स्टेडियम के पास सोमवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय अक्षय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर 24 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।