सात बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
सात बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के गांव बहलोलपुर में अप्रैल माह में किशोरियों से वेश्यावृत्ति कराने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी जेल में हैं। आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।
सेंट्रल जोन की एसीपी प्रथम दीक्षा सिंह ने 10 अप्रैल की शाम बहलोलपुर गांव में ओयो से जुड़े होटल शीतला पर छापा मारा। यहां अवैध वेश्यावृत्ति चल रही थी। होटल का संचालन फरमान और उसका भाई फैयाज कर रहे थे। ये लोग बिहार से बालिग और नाबालिग लड़कियों को नौकरी दिलाने के बहाने लाते थे और उनसे वेश्यावृत्ति कराते थे। पुलिस ने मौके से छह किशोरियों को मुक्त कराया और एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें फरमान, अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू, मोहम्मद फैयाज, सुरेंद्र यादव, मोहम्मद नजरुल, रहमान उर्फ बबलू और रीना खातून उर्फ रुखसाना शामिल हैं।गौरतलब है कि शीतला होटल में वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ होने के बाद ओयो ने संबंधित होटल को ब्लैक लिस्ट कर दिया था।