Robo Shankar Funeral: कॉमेडियन रोबो शंकर का निधन, उधयनिधि स्टालिन और थलापति विजय समेत सितारों ने दी श्रद्धांजलि
Robo Shankar Funeral: तमिल कॉमेडियन और अभिनेता रोबो शंकर का 46 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए उधयनिधि स्टालिन, थलापति विजय और कई सितारे पहुंचे और भावुक श्रद्धांजलि दी।
Robo Shankar Funeral: तमिल कॉमेडियन और अभिनेता रोबो शंकर का 46 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए उधयनिधि स्टालिन, थलापति विजय और कई सितारे पहुंचे और भावुक श्रद्धांजलि दी।
Robo Shankar का निधन और अंतिम दर्शन
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय कॉमेडियन और अभिनेता Robo Shankar का 46 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। चेन्नई के एक अस्पताल में गंभीर बीमारी के चलते उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरी साउथ इंडस्ट्री गमगीन है।
उनका पार्थिव शरीर चेन्नई स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां रिश्तेदारों, प्रशंसकों और फिल्म-टीवी जगत के कलाकारों की भीड़ उमड़ पड़ी।

उधयनिधि स्टालिन ने दी श्रद्धांजलि
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता उधयनिधि स्टालिन भी Robo Shankar के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि शंकर की कला और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके अनुसार, एक स्टेज आर्टिस्ट से लेकर बड़े पर्दे तक की उनकी यात्रा बेहद प्रेरणादायक रही।
फिल्म इंडस्ट्री के सितारे पहुंचे अंतिम दर्शन को
अभिनेता सिवकार्तिकेयन, वरिष्ठ कलाकार राधा रवि, गायक मनो, गीतकार स्नेहन, अभिनेत्री नलिनी, कॉमेडियन कोटाची और अभिनेता विजयपुरी समेत कई कलाकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

छोटे पर्दे के कलाकार संघ की ओर से अध्यक्ष भारत और अन्य सदस्यों ने भी परिवार से मुलाकात की। वहीं, टीवी कलाकार दीपक ने भावुक होकर कहा कि 30 साल से ज्यादा का उनका साथ अब एक अपूरणीय क्षति में बदल गया है।
थलापति विजय ने जताया दुख
सुपरस्टार थलापति विजय ने सोशल मीडिया पर Robo Shankar के निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने लिखा कि शंकर ने अपनी कॉमेडी और सौम्य स्वभाव से छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक दर्शकों का दिल जीता। उन्होंने दिवंगत अभिनेता के परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।
गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे Robo Shankar
जानकारी के अनुसार, रोबो शंकर को 16 सितंबर को चेन्नई के जेम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्हें गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग और मल्टी-ऑर्गन फेल्योर की गंभीर समस्या थी। गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में कई दिनों तक इलाज के बावजूद 18 सितंबर की रात उनका निधन हो गया।
Robo Shankar का करियर
रोबो शंकर ने अपने करियर की शुरुआत स्टेज परफॉर्मेंस से की थी। धीरे-धीरे उन्होंने टीवी पर पहचान बनाई और फिर फिल्मों में कदम रखा। उनकी खासियत थी कि वे अपने डायलॉग्स और हावभाव से किसी भी सीन को मजेदार बना देते थे।
उनका जाना तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





