रिलायंस जियो मार्ट को दो कर्मचारियों ने लगाया लाखों रुपये का चूना
रिलायंस जियो मार्ट को दो कर्मचारियों ने लगाया लाखों रुपये का चूना
अमर सैनी
नोएडा। थाना बीटा-2 क्षेत्र में रिलायंस जियो मार्ट (ई- कॉमर्स) स्टोर के दो कर्मचारियों ने कंपनी को चूना लगा दिया। बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारियों कंपनी के लाखों रुपये लेकर फरार हो गए हैं। मामले में कंपनी की तरफ से पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत पवन असनानी ने बताया कि उनका बीटा-1 में रिलायंस जियो मार्ट का स्टोर है। यहां दयाल राम कैश मैनेजर के रूप में जॉब करता था। वह पिछले दिनों जियो मार्ट के करीब 4 लाख रुपये कैश लेकर चला गया। उसमें से दयाल ने 50 हजार रुपये स्टोर के बैंक खाते में जमा कर दिया। बाकी की रकम 29 जुलाई तक जमा करने को कहा। पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद दयाल ने मोबाइल नंबर बंद कर लिया और पैसा नहीं लौटा रहा है। पवन ने बताया कि कंपनी के ही रिलायंस ट्रेड के ज्वेलरी कांटर पर जॉब करने वाला महेंद्र भी करीब 68 हजार रुपये कीमत की जूलरी लेकर चला गया। वह भी अब जूलरी वापस नहीं कर रहा है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कंपनी अधिकारी की शिकायत पर दोनों कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।