राज्यउत्तर प्रदेश
नोएडा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लोकतंत्र और मतदान विषय पर प्रतियोगिता हुई

नोएडा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लोकतंत्र और मतदान विषय पर प्रतियोगिता हुई
नगर संवाददाता
नोएडा।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम सत्र में लोकतंत्र और मतदान विषय पर स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता हुई। दूसरे सत्र में स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने महाविद्यालय में श्रमदान कर महाविद्यालय प्रांगण से कूड़ा एकत्रित कर प्रांगण को स्वच्छ बनाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को भारतीय लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। शिविर से समापन पर राष्ट्रीयसेवा योजना द्वितीय इकाई प्रभारी डॉ. याचना त्यागी ने सभी को मतदान के लिए शपथ दिलाई।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई